Sad Hindi Shayari
Contents
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.
💔😞 Broken Sad Shayari 😞💔
बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरा है वो,
जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था कभी..
💔😞 Hindi Sad Shayari 😞💔
बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से।
💔😞 Best Sad Shayari 😞💔
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
💔😞 Sad Shayari in Hindi 😞💔
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही।
💔😞 Top Sad Shayari 😞💔
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।
💔😞 New Sad Hindi Shayari 😞💔
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
💔😞 Shayari Sad 😞💔
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
Sad Shayari
वो हमे भूल भी जाएं तो कोई गम नही,
जाना उनका जान जाने से भी कम नही,
जाने कैसे जख्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द का कोई मरहम नही!
💔😞 Sad Breakup Shayari 😞💔
Mere dil ki majboori ko koi iljaam n de,
Mujhe yaad rakh beshak mera naam n le,
Tera vaham hai ki maine bhula diya tujhe,
Meri ek bhi saans esi nahi jo tera naam n le.
💔😞 Sad Shayari Hindi 😞💔
उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है,
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है,
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ,
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है।
💔😞 Broken Sad Shayari 😞💔
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता।
💔😞 Sad Shayari for Love 😞💔
परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है !
अपना कहकर पराया कर जाते है !
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं !
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है !!
💔😞 Top Hindi Sad Shayari 😞💔
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
💔😞 2 Line Sad Shayari 💔😞
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं.
kuch hua yun in alfazo ko padh kar,
k har lafz jo uske liye likha tha yaad aa gaya.
beautiful words
thanks for sharing
This is awesome sad Shayari in Hindi I just loved it
Zabaradast Shayari Guru
Awesome collection on sad shayari
एक ज़माना था जब हम रूठ जाते थे,
तो सबको पता चल जाता था
और आज अगर अन्दर ही अन्दर मर भी जाये
तो भी किसी को खबर नहीं होगी.
Amazing quotes so heart touching and interesting I loved your post thanks for sharing. keep posting.
wow Awesome collection on sad Shayari
I love it sad Shayari
दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है ।
मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है
Bohot hi accha Shayari hai…
good collection. liked it very much. especially the third last.
Awesome shayari kuch shayari dil ko chu gahi ….
Superhit shayari
Nice shayari
This is awesome sad Shayari in Hindi I just loved it
यह हिंदी में एक बहुत ही दुखद कविता है और मुझे पढ़कर बहुत खुशी हुई, इस तरह की अच्छी कविता हमारे साथ साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Nice shayari bro
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।